UP Hadsa: शादी समारोह के दौरान घर का गिरा छज्जा, पांच साल की बच्ची समेत दो की मौत, 30 लोग घायल

0
243

लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान छज्जा गिरने से पांच वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र के नुर्दीखेड़ा गांव में बृहस्पतिवार की रात एक घर का जर्जर छज्जा गिर गया। बिजनौर थाने के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया शशींद्र यादव की बेटी की शादी का जश्न घर में चल रहा था, तभी पैतृक घर का छज्जा गिर गया। इस घटना के मृतकों में 45 वर्षीय किशोर तिवारी और पांच वर्षीय श्रद्धा शामिल हैं। घटना में करीब 30 अन्य घायल हो गए। करीब एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अन्य को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।

Previous articleCM Yogi Order: जेल को लेकर सीएम योगी का आदेश, भीड़ कम करने को लेकर अफसरों को बताया नया प्लान
Next articleगाजियाबाद स्कूल छात्र की मौत मामले में सीएम योगी का एक्शन, परिवहन विभाग के तीन अधिकारी सस्पेंड, 51 पर मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here