नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा ज्वाइन कर ली। भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुधवार सुबह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह, दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे। आपको बता दें कि अपर्णा मंगलवार को देर शाम ही लखनऊ से दिल्ली रवाना हुई थीं। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का फैसला करने के लिये पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होनी थी। समझा जाता है कि भाजपा, अपर्णा को लखनऊ कैंट सीट से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है। वह इस सीट पर सपा उम्मीदवार के रूप में पिछला चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था।
यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले राज्य के दोनों प्रतद्विंद्वी दलों सपा और भाजपा के बीच नेताओं के दलबदल के इस दौर में अपर्णा के भाजपा में शामिल होने को चुनावी राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। हाल ही में भाजपा की योगी सरकार के तमाम मंत्रियों और विधायकों के सपा में शामिल होने से हुए सियासी नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ने सपा प्रमुख के घर में सेंधमारी करने की कोशिश के तहत अपर्णा को पार्टी में शामिल करने की पहल की है। अपर्णा, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र प्रतीक की पत्नी हैं।
I’m extremely impressed with your writing skills and also with the format on your weblog. Is that this a paid theme or did you customize it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to look a nice blog like this one today!