रामपुर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक और तेंदुआ पकड़ा गया

0
8

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में घनी आबादी वाले इलाकों में देखा गया एक और तेंदुआ मसवासी क्षेत्र में वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके पहले रविवार को भी जौहर विश्वविद्यालय परिसर के पास एक तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ था। रामपुर में लगातार दूसरे दिन भी एक तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। यह दूसरा तेंदुआ वन विभाग द्वारा मसवासी क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ। रामपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि पिछले 10-15 दिन से स्वार के मसवासी क्षेत्र के जमुना जमुनी गांव के आसपास तेंदुए की उपस्थिति की सूचना मिली थी।

राजीव कुमार ने कहा, परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने अपने रेंज अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जो सुबह शाम वहां गश्त कर रही थी और लगातार हम स्थिति की निगरानी कर रहे थे! कुमार ने बताया, ”जैसे ही कल हमें तेंदुए की मौजूदा लोकेशन मिली, वहां हमने पिंजरा लगाया तो देर रात वह उसमें फंस गया और सकुशल उसको हम रेंज परिसर में ले आए हैं और आगे की कार्रवाई चल रही है।

Previous articleपेंशन से पूर्व आहरित राशि की वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई
Next articleजेई की बेटी का अपहरण कर तीन करोड़ रुपये मांगने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार