यूपी में फिर हादसा: बाराबंकी में कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, चार लोगों की मौत

0
232

बाराबंकी जिले के सफदरगंज इलाके में पल्हरी चौराहे के निकट बुधवार को सुबह अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही एक कार की, सामने से आ रहे एक कंटेनर से हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय के अनुसार, सफदरगंज थाना क्षेत्र क्षेत्र पल्हरी चौराहे के निकट सुबह करीब आठ बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो कर सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वह सभी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर एक मवेशी के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Previous articleपुलिस हिरासत में मौत पर हाईकोर्ट सख्त, जांच एसआईटी को सौंपने के दिए निर्देश
Next articleसपा का दामन थामेंगे कपिल सिब्बल? अखिलेश की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here