UP chunav ki Taza khabar: यूपी में बोले अमित शाह-आज अपराधी जेल, प्रदेश से बाहर या फिर अखिलेश की प्रत्याशी सूची में

0
261
amit_shah_rally_

UP Election ki taza khabar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सहारनपुर में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा ने सुरक्षा देने का काम किया है। आज अपराधी जेल, यूपी के बाहर या अखिलेश यादव की प्रत्‍याशी सूची में हैं.

गृह मंत्री ने गिनाएं विकास कार्य

गृह मंत्री ने अपने सहरानपुर सभी में बीजेपी द्वारा किये गये कार्य गिनाएं. उन्होंने कहा यूपी में 40 मेडिकल कॉलेज बनने की प्रक्रिया में हैं साथ ही कई नए इंजीनियरिंग कालेज खुल चुके हैं.उन्होंने जेवर में बन रहे हवाई बनने की बात भी कही. अपने संबोधन में अमित शाह ने मां शाकंभरी देवी विश्‍वविद़यालय का भी जिक्र किया। उन्होंने दिल्‍ली सहारनपुर फोर लेन मार्ग का जिक्र किया । उन्होंने आगे कहा मोदी सरकार ने देश में 80 करोड़ और प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को दो साल से हर माह पांच किलो अन्‍न दिया है। उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा काल में राशन नेपाल चला जाता था। विकास केवल और केवल भाजपा कर सकती है। उन्‍होंने मतदाताओं से वोट की विनती की। कहा कि भाजपा ने घोषणापत्र के 95 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।

दंगा मुक्त प्रदेश बनाने में बीजेपी का योगदान

गृहमंत्री ने सपा और बसपा पर सुरक्षा न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा सुरक्षा केवल भाजपा दे सकती है। अमित शाह ने भाजपा शासन की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में पांच साल से डकैती, लूट, हत्‍या जैसी वारदातों में 70 प्रतिशत तक कमी आई है। उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगे का जिेक्र तक नहीं किया। इस दंगे में आरोपियों पर नहीं पीड़ितों पर ही मुकदमे किए गए। दंगों में भय और आतंक फैलाया। भाजपा ने प्रदेश को दंगा मुक्‍त किया है। सपा के काल में विकास का पर्याय हर जिले में घोटाला, बाहुबली और मिनी सीएम था। दूसरी ओर भाजपा विकास के रास्‍ते पर चली है। एक और आशीर्वाद भाजपा को दें। सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनेगी नहीं, बन भी गई तो जयंत नहीं उनकी जगह आजम, अतीक अहमद या इमराम मसूद आ सकते हैं। वैसे सरकार बननी नहीं है। केंद्र में भाजपा सरकार बनने से पहले किसी को विश्‍वास नहीं था कि धारा 370 और 35 ए को समाप्‍त किया जा सकता है, लेकिन मोदी जी ने यह कर दिया। विरोध में किसी ने कंकर भी नहीं फेंका, पत्‍थर तो छोड़िए.

Previous articleमैनपुरी के तिहरे हत्याकांड में तीन दोषियों को अदालत ने सुनाई मौत की सजा
Next articleभूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति बनाने का ऐलान, 3 फरवरी को होगा भूमि पूजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here