यूपी में हादसा: संभल में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, तीन की मौत, 17 घायल

2
126

संभल। जिले में एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के प्रवक्ता संजीव कुमार ने बताया कि घटना रविवार देर रात रजपुरा थाना क्षेत्र के संभल-हसनपुर मार्ग पर दीपपुर टांडा के पास की है। उन्होंने बताया कि कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर के लोग अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनके वाहन को सामने से टक्कर मार दी, जिससे घासी राम (60), महिपाल (55), गुमानी (40) की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleयूपी में वोटिंग जारी: पहले दो घंटे में 11.67 फीसदी मतदान
Next articleदेश में बदलाव की बयार, राजस्थान में दोहरे अंक में होंगी कांग्रेस की लोकसभा सीटें: गहलोत

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here