यूपी में हादसा: शादी के बिहार जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, नौ घायल

0
170

उत्तर प्रदेश के थाना फतेहपुरसीकरी के अंतर्गत कौरई टोल प्लाजा के पास जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य नौ घायल हो गए। पीड़ित राजस्थान के राजसमंद से पटना में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। राजस्थान के जिला राजसमंद बीम गांव सारौढ़ निवासी नैनाराम की शादी बिहार के पटना में थी। शादी में शामिल होने के लिए नैनाराम के घरवाले गाड़ी से बिहार जा रहे थे। गाड़ी में परिवार के 11 लोग और दो चालक सवार थे। जैसे ही गाड़ी आज सुबह करीब छह बजे के करीब आगरा के फतेहपुरसीकरी स्थित कौरई टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी हाईवे पर अचानक से ट्रक ने ओवरटैक करने के प्रयास में गाड़ी में टक्कर मार दी। गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक में घुस गई और चीख-पुकार की आवाज सनाई देने लगी।

हादसा बहुत भीषण था। घायल गाड़ी में बुरी तरह से फंसे थे। सूचना पर कौरई टोल प्लाजा के मैनेजर, स्टाफ और गांव वाले पहुंच गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और बड़ी मुश्किल से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। हादसे में दूल्हे के परिजन पैमाराम, हेम राम, तारा देवी और चालक प्रवीण ने मौके पर दम तोड़ दिया। दूल्हा नैनाराम की हालत गंभीर है। इसके साथ ही कमलेश, लोकेश, जगदीश, नरेंद्र, लक्ष्मण और प्रकाश का इलाज चल रहा है। दूल्हे के जीजा चंद्रप्रकाश ने बताया कि वे लोग कल रात घर से निकले थे और आज उन्हें पटना पहुंचना था।

Previous article10 बार विधायक रहे आजम खां ने मुसलमानों के प्यार को समझा गुलामी : आकाश सक्सेना
Next articleकौन जीतेगा खतौली का रण? भाजपा और सपा-रालोद के बीच कड़ा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here