महराजगंज में पेड़ से टकराने से कार सवार तीन युवकों की मौत

0
7

महराजगंज जिले के निचलौल थाना इलाके में एक ऑल्टो कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि दुर्घटना बहुवार गांव के पास शनिवार रात करीब 12 बजे हुई, जब कार सवार व्यक्ति निचलौल में एक रिश्तेदार से मिलकर वापस कुशीनगर लौट रहे थे। एसएचओ ने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश (23), शोभित (30) और देवानंद (28) के रूप में हुई है, तीनों कुशीनगर के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Previous articleआप विधायक पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की निंदा
Next articleलखीमपुर खीरी में 10 करोड़ रुपये कीमत का मेफेड्रोन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार