यूपी में हादसा: पीलीभीत में डंपर ने तीन महिलाओं को कुचला, दो की मौत

0
216

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के सैर पर निकली तीन महिलाएं डंपर की चपेट में आ गईं। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव निवासी दीनानाथ की पत्नी मुन्नी देवी (40), निर्मला देवी (38) और सोमवती देवी तड़के करीब चार बजे टहलने जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात डंपर ने तीनों को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में मुन्नी देवी और निर्मला देवी की मौत हो गई, जबकि सोमवती देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर के क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार के अनुसार, पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Previous articleबिकरू कांड: गैंगेस्टर विकास दुबे को सूचना लीक करने वाले दो पुलिसकर्मी बर्खास्त
Next articleयोगी ने चाचा शिवपाल की तारीफ की तो अखिलेश बोले, मुख्यमंत्री को हमारे चाचा की बहुत चिंता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here