यूपी में हादसा: अंतिम संस्कार करके घर लौट रहे लोगों की जानवर से टकराई गाड़ी, 24 से ज्यादा लोग जख्मी

0
256

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में 24 लोग जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. टी पी जायसवाल ने बताया कि 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत नाजुक है। अधिकारियों ने बताया कि बलरामपुर जिले के मथुरा बाजार कस्बे से कुछ लोग एक व्यक्ति की मां का दाह संस्कार करने के लिए अयोध्या गए थे।

घर लौटते समय रात करीब 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर सुभागपुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक सामने आए एक जानवर को बचाने के चक्कर में वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन सड़क किनारे गड्ढे गिर गया और 24 से अधिक लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Previous articleट्विन टावर्स को लेकर सीएम योगी का आदेश, सुरक्षा मानकों का कड़ाई से कराएं पालन
Next articleआजमगढ़ में बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here