शाहजहांपुर में हादसा: गोंडा से पंजाब जा रही डबल डेकर बस पलटी, 13 यात्री घायल

0
230

उत्तर प्रदेश के गोंडा से पंजाब जा रही दो मंजिला (डबल डेकर) निजी बस के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना इलाके में पलट जाने से उसमें सवार 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात गोंडा से पंजाब जा रही एक डबल डेकर बस शाहजहांपुर के रोजा थाना अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के पास पलट गई जिसके चलते 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के अनुसार चालक नशे में था, जिसके चलते दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।

Previous articleभाजपा ने आजमगढ़ को सिवा बदनामी के कुछ नहीं दिया: अखिलेश यादव
Next articleफेसबुक पर दोस्त बनने का अनुरोध नहीं मानने पर किशोरी की हत्या, मां घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here