3 दिन पहले कर दी थी हत्या, अब जाकर मिली लाश, जानिये पूरा मामला

1
551

यूपी के मड़ियांव के पल्टन छावनी इलाके में किराए पर रहने वाले आयुष्मान सिंह उर्फ जोया उर्फ शुभम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। उसका शव बुधवार दोपहर को कमरे में पड़ा मिला। कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी उत्तरी के मुताबिक हत्या करीब 48 घंटे पहले की गई है। चाकू से सिर व कलाई पर वार किया गया। परिजनों ने साथ किराए पर रहने वाले फैजान पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक राजाजीपुरम में संजीव कुमार सिंह परिवार सहित रहते हैं। उनका बेटा आयुष्मान सिंह उर्फ शुभम उर्फ जोया किन्नराें के साथ रहकर ढोल बजाने का काम करता था। आयुष्मान मड़ियांव इलाके के पल्टन छावनी में किराए पर रहता था। उसके साथ फैजान भी रहता था। बुधवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली की कमरे में बदबू आ रही है। मौके पर पहुंचे मड़ियांव इंस्पेक्टर वीर सिंह ने कमरा खोलकर अंदर देखा तो आयुष्मान का शव पड़ा था। कमरे से काफी बदबू  आ रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया था। वहीं परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पिता संजीव कुमार सिंह ने साथ में रहने वाले फैजान पर हत्या का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Previous articleकानपुर हाईवे में ट्रक और ऑटो की हुई टक्कर, 10 लोग घायल और 3 की हुई मौत
Next articleपार्टी ने टिकट नहीं दिया फिर भी हमेशा भाजपा का ही साथ दूंगी : स्वाति सिंह

1 COMMENT

  1. I am really inspired with your writing abilities and also with the structure in your weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Anyway stay up the nice high quality writing, it is rare to peer a great blog like this one today!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here