UP Assemble Election: भाजपा छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की बदली सीट, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव

0
256

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को तीन उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री रहे और हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने कौशांबी की सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है, यहां पटेल का मुकाबला भाजपा नेता एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से होगा।

पार्टी ने सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। मिश्रा का मुकाबला भाजपा के राजराजेश्वर सिंह से होगा। राजराजेश्वर सिंह को मंगलवार शाम भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया जो उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (यूपीपीपीएस) से वर्ष 2007 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में प्रतिनियुक्ति पर गए थे और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली।

Previous articleUp Chunav 2022: सपा गठबंधन 24 करोड़ लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा : केशव मौर्य
Next articleबजट का जोर गरीब, मध्यम वर्ग, युवाओं को आय के स्थायी समाधानों से जोड़ने पर: मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here