यूपी में हादसा: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

0
34

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार अपराह्न पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी पनियरा मार्ग पर डिंगुरी गांव के पास हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान आकाश (17), छोटू (25) और डबलू (35) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleयूपी के मंत्री कपिल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
Next articleयूपी में भीषण हादसा: दो कार और ई-रिक्शा में टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत