रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को घेरते हुए उनके सामने पांच सवाल रखे और इस पर उनसे रायबरेली की जनता को जवाब देने को कहा। शाह ने रविवार को रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार व राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा में ये पांच सवाल पूछे। शाह ने कहा, “मोदी जी ने तीन तलाक समाप्त किया तो यह अच्छा किया या बुरा, राहुल बाबा रायबरेली की जनता को यह स्पष्ट करें कि क्या वह तीन तलाक को वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मुस्लिम पर्सनल लॉ की जगह समान नागरिक संहिता (यूसीसी) होनी चाहिए या नहीं? राहुल बाबा कहते हैं कि वे पर्सनल लॉ लाएंगे, रायबरेली को इसका जवाब दें।
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने पूछा, “राहुल बाबा आप सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते या नहीं। इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।” अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिले निमंत्रण की याद दिलाते हुए शाह ने कांग्रेस नेता से पूछा, “आप राम मंदिर का दर्शन करने क्यों नहीं गये, स्पष्ट करें।” शाह ने कहा, ” राहुल बाबा को रायबरेली की जनता को बताना चाहिए कि क्या आप अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन करते हैं या नहीं?” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इन पांच सवालों का जवाब देना चाहिए और इन सवालों के जवाब देने के बाद रायबरेली के लोगों से वोट मांगना चाहिए। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के साथ साथ रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट उनकी मां एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दो दशक तक सांसद रही हैं। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
Performance-driven cleaning, performance excellence maintained. Outcome-driven professionals. Achievement appreciation.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC