दिल्ली में खिली धूप, दिन में चल सकती हैं तेज हवाएं, जानें राजधानी का तापमान

0
453

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह धूप निकली और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 239 रहा जो खराब श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Previous articleUP Corona Update: यूपी में कम हो रहा कोरोना का संक्रमण, 7907 नए मामले मिले, 14 की मौत
Next articleयूपी में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है: अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here