UP Corona Update: यूपी में कम हो रहा कोरोना का संक्रमण, 7907 नए मामले मिले, 14 की मौत

0
270
Corona shodh ed-1595845362
Corona shodh ed-1595845362

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 14 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर राज्य में 23,139 हो गई है, जबकि 7,907 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमण के उपचराधीन मरीजों की संख्या 65,263 है।

उप्र सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि लखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गौतम बौद्ध नगर से 376, गाजियाबाद से 316, कानपुर नगर से 229, मेरठ से 183 और वाराणसी से 197, अन्य जिलों में दर्ज किए गए। बयान के मुताबिक 14 मौतों में लखनऊ,गौतम बौद्ध नगर और हरदोई जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसमें कहा गया है कि 14,993 और कोरोना वायरस रोगी ठीक हो गए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 19,08,570 पहुंच गई है।

Previous articleयूपी में आज भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा, योगी से लेकर स्मृति ईरानी तक, जानें कौन कहां करेगा प्रचार
Next articleदिल्ली में खिली धूप, दिन में चल सकती हैं तेज हवाएं, जानें राजधानी का तापमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here