देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी का बड़ा एक्शन, एसडीएम और सीओ समेत 15 लोग सस्पेंड

0
131

लखनऊ। यूपी के देवरिया में पिछले दिनों भूमि विवाद में छह लोगों की हत्या के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूख अपनाते हुए उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के निलंबन समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग के 15 कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी। शासन की रिपोर्ट में देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटित घटना के संबंध में दोषी कर्मचारी/अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्यपालन में शिथिलता संज्ञान में आयी है। इस विवाद के संबंध में सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री संदर्भ के रूप में आनलाइन पुलिस विभाग/राजस्व विभाग को भेजी गई थीं एवं दोनो विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा गम्भीरतापूर्व संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं कराया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। इसके अलावा पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए गए हैं जबकि अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाएगी तथा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वहीं विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी/उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी। पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिए उत्तरदायी पाए गए का. कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया जाए तथा तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

Previous articleमेरठ में पुलिस एनकाउंटर, बाइक सवार दो बदमाशों के लगी गोली
Next articleबेनामी संपत्ति मामला: आयकर विभाग ने सपा विधायक अबू आजमी के ठिकानों पर की छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here