समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनी तो प्रदेश के हर बीपीएल परिवार को 18 हजार रुपये की मदद हर वर्ष दी जाएगी।
उन्होंने समाजवादी महिला पेंशन को भी फिर से शुरू करने का वादा किया है। सपा अध्यक्ष बोले कि पहले समाजवादी पेंशन छह हजार रुपये देते थे। लेकिन सरकार बनने पर इसे बड़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आएगी।
सपा हमेशा सभी को साथ लेकर चलती है। हमने ललितपुर में जनजातियों का विकास किया। लखनऊ में पीजीआई के पास सपेरे रहते थे। उनके परिवारों को लोहिया आवास और पेंशन दिया गया। कन्नौज में भी सपेरे परिवार को मदद की। सरकार बनी तो एक्सप्रेस वे के पास स्नेक चार्मर्स विलेज बनेगा। इसी तरह अन्य जातियों का भी विकास करेंगे।
अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर आजमगढ़ की जनता अनुमति देती है तो वह आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि अखिलेश वहां से सांसद है। अखिलेश किस सीट से चुनाव लड़ने वाले है ये अभी तक तय नहीं हुआ है।