गाजीपुर में हादसा: कपड़ा उतारने गए किसान को लगा करंट, बचाने पहुंचा बेटा भी आा चपेट में, दोनों की मौत

0
155

यूपी के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना इलाके के एक गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के भावरकोल थाने के माढूपुर गांव में सोमवार को आंगन में टंगे अरगनी (कपड़ा सुखाने के लिये लगाये गये तार) में करंट आने से सोमवार की सुबह कपड़ा उतारने गये किसान सतीश नारायण मालवीय (63) छटपटाने लगे। उन्होंने बताया कि उन्हें बचाने पहुंचा उनका बेटा अंकित मालवीय (28) भी करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार की शाम दोनों शवों का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

Previous articleपीलीभीत में हादसा: पटाखे और बारूद में लगी आग के बाद विस्फोट, दो मंजिला मकान ढहा
Next articleएमएलसी उपचुनाव: सपा को तगड़ा झटका, कीर्ति कोल का नामांकन खारिज, भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here