पीलीभीत में हादसा: पटाखे और बारूद में लगी आग के बाद विस्फोट, दो मंजिला मकान ढहा

0
149

यूपी के पीलीभीत जिले के जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे एक आतिशबाज के मकान में बड़ी मात्रा में रखे पटाखों में अचानक आग लग जाने से दो मंजिला मकान ढह गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिले के जहानाबाद कोतवाली पुलिस के अनुसार मोहल्ला मिश्रन टोला में आतिशबाज अजीम बेग का दो मंजिला मकान है और उसने आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस ले रखा है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए आबादी के दूर गोदाम भी बनाया हुआ है और पटाखों और आतिशबाजी का घर में भी बड़ी मात्रा में स्टाक लगा रखा है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को अपराह्न लगभग तीन बजे घर के अंदर अचानक धमाका होने पर परिवार के लोग बाहर भागे पर आतिशबाज की तीन बेटियां मकान के अंदर ही रह गई। पुलिस ने दो को लोगों की मदद से मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जबकि एक बेटी अब भी मलबे में दबी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं।

Previous articleयूपी में कम बारिश होने पर सीएम योगी ने जताई चिंता, किसानों की हर संभव मदद का ऐलान
Next articleगाजीपुर में हादसा: कपड़ा उतारने गए किसान को लगा करंट, बचाने पहुंचा बेटा भी आा चपेट में, दोनों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here