फिरोजाबाद में किशोरी से गैंगरेप, मोहल्ले के ही तीन लड़कों पर दर्ज हुआ मुकदमा

0
347

फिरोजाबाद नगर के थाना दक्षिण के हुमायूंपुर क्षेत्र में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में उसके मोहल्ले के ही तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी (नगर) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि हुमायूंपुर क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय किशोरी शनिवार दोपहर अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी उसके मोहल्ले के तीन लड़के बहला-फुसलाकर उसे एक कमरे में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Previous articleउत्तरकाशी हादसा : शिवराज ने शवों को घर पहुंचाने के लिए वायुसेना का विमान देने का किया अनुरोध
Next articleरामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here