ज्ञानवापी मस्जिद केस: मुस्लिम पक्ष को झटका, एडवोकेट कमिश्नर को हटाने से कोर्ट का इनकार, 17 मई से पहले हो सर्वे

0
461

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की एक स्थानीय अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफी सर्वे का काम दोबारा शुरु करने तथा अदालत द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमश्निर को बरकरार रखने का फैसला सुनाया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने गुरुवार को अपने फैसले में कहा कि एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र को नहीं हटाया जाएगा। सर्वे के काम के लिए एक अन्य एडवोकेट कमिश्नर विशाल कुमार सिंह और सहायक एडवोकेट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है।

डियाग्राफी सर्वे का काम 17 मई से पहले होना है। सर्वे की रिपोर्ट अदालत में 17 मई को पेश की जाएगी। आज की सुनवाई के बाद हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि अदालत ने अपने फैसले में पूरे मस्जिद क्षेत्र का सर्वे कराने का आदेश दिया है। इसके तहत मस्जिद के तहखाने में भी सर्वे किया जायेगा। वकील के अनुसार अदालत ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह यह सुनश्चिति करे कि सर्वे के काम में कोई बाधा उत्पन्न न की जाए। उल्लेखनीय है कि मस्जिद परिसर में गत छह मई को सर्वे का काम शुरु हुआ था लेकिन अगले दिन मुस्लिम पक्ष के विरोध के कारण अगले दिन इसे रोकना पड़ा था। मुस्लिम पक्ष ने अदालत में एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की अर्जी दी थी। मुस्लिम पक्ष मस्जिद के अंदर सर्वे का विरोध कर रहा था। आज की सुनवाई में अदालत ने मुस्लिम पक्ष की अपत्तियों को खारिज कर दिया। हिंदू पक्ष के वकील के अनुसार वीडियोग्राफी सर्वे का काम अगले कुछ दिनों में दोबारा शुरू होगा।

Previous articleयूपी में फिर हादसा: नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक की टक्कर, महाराष्ट्र के पांच लोगों की मौत
Next articleआगरा में एक करोड़ रुपये की चोरी, अजमेर गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here