यूपी में फिर हादसा: नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक की टक्कर, महाराष्ट्र के पांच लोगों की मौत

0
195

नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जेवर थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब पांच बजे एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सात लोग घायल हो गए, जिन्हें जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि दो घायलों की हालत नाजुक है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया है।

Previous articleमायावती का बड़ा आरोप, आज़म के साथ द्वेषपूर्ण तरीक़े से अन्याय कर रही यूपी की भाजपा सरकार
Next articleज्ञानवापी मस्जिद केस: मुस्लिम पक्ष को झटका, एडवोकेट कमिश्नर को हटाने से कोर्ट का इनकार, 17 मई से पहले हो सर्वे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here