up news: यूपी के इस इलाके में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे जवानों की बस पलटी, 1 ने गवाई जान, 8 हुए घायल

1
320

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षाबलों को लेकर आ रही रोडवेज की बस शुक्रवार की रात वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार सीआईएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। वहीं आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद तीन घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

खुर्जा डिपो की बस में सवार होकर सीआईएसएफ के जवान सोनभद्र आ रहे थे। रात करीब दो बजे हाईवे पर स्थित मारकुंडी घाटी में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई। हादसे में बस सवार जवानों को गंभीर चोट आई। राहगीरों ने घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से सभी जवानों को बस से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने कांस्टेबल कृष्णवीर सिंह (45) पुत्र जोगेंद्र सिंह ग्राम सलोनी थाना बहादुरगढ़ गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में सीआईएसएफ यूनिट एचपीसीएल विशाखापत्तनम 846/535 के कांस्टेबल बालाकृष्ण निवासी हैदराबाद, बृजेश राठौर निवासी आंध्रप्रदेश, एएसआई एसएल नायक, हेड कांस्टेबल एमएम बेग निवासी हैदराबाद, कांस्टेबल के. चंद्रिया उड़ीसा, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश, रजनीश आदि शामिल हैं।

Previous articleUP Election 2022: 24 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे अब्बास अंसारी, चुनाव आयोग ने लगाई रोक, जानें वजह
Next articleजौनपुर में एक लाख का इनामी सतीश सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here