ताजनगरी आगरा में आज बसंत पंचमी के मोके पर जश्न का माहौल देखने को मिला। आगरा के दयालबाग में वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। वसंत पर्व के दिन ही 1915 में दयालबाग की स्थापना हुई थी। वसंत पर्व के स्वागत में दयालबाग भव्य रूप से सजाया गया है। पीले रंग की झालरों से घर सजे हैं। कॉलोनियों में आकर्षक तोरण द्वार सजाए गए हैं। आस्था और विश्वास की इस ‘अद्भुत धरती’ पर सत्संगी वसंत के रंग में सराबोर हैं।
दयालबाग के विद्युत नगर, श्वेत नगर, दयाल नगर, सरन आश्रम, राधा नगर और स्वामी नगर में सत्संगियों ने रंगाई-पुताई कर घरों को सजाया है। द्वार पर आकर्षक रंगोली सजी हैं। घरों में पीले रंग के पकवान बनाए गए हैं। इसमें पीले रंग के मीठे चावल और हलवा विशेष तौर से बना। वसंत पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से सत्संगी दयालबाग आए हैं। दयालबाग में दोपहर को खेलकूद के कार्यक्रम होंगे।
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites
very informative articles or reviews at this time.
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.