वाराणसी में ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

0
15

वाराणसी के रामनगर इलाके में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दम्पति और उनकी एक साल की बेटी की मौत हो गयी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश सिंह (31) अपनी पत्नी ममता (27) और एक साल की बच्ची को साथ लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे और रास्ते में भीटी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और वे सड़क पर गिर गये तथा ट्रक की चपेट में आ गये। तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।

Previous articleपंजाब में 4.32 लाख से अधिक किसानों को मिला एमएसपी का लाभ
Next articleकेदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद