सहारनपुर की पांच चीनी मिलों पर 561 करोड़ रुपये बकाया, एक ने कर दिया पूरा भुगतान

0
177

यूपी के सहारनपुर जिले की पांच चीनी मिलों पर 561 करोड़ रुपये से ज्यादा का गन्ना भुगतान बकाया है, जिले की छह चीनी मिलों में से सिर्फ देवबंद स्थित चीनी मिल ही किसानों के गन्ना बकाया का पूरा भुगतान कर पाई है। सहारनपुर के जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि जिले में छह चीनी मिलें हैं। उनमें से देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल ऐसी चीनी मिल है जो समय से गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुकी है।

आरडी द्विवेदी ने बताया कि गांगनौली चीनी मिल पर किसानों का 251.79 करोड़ रुपये बकाया है। इसी प्रकार किसान सहकारी चीनी मिल नानोता पर 111.08 करोड़ रुपये, गागलहेड़ी चीनी मिल पर 87.40 करोड़ रूपए और सरसावा चीनी मिल पर 72.03 करोड़ रूपया बकाया है। शेरमऊ चीनी मिल पर 39.42 करोड़ रूपया बकाया है। डा द्विवेदी ने बताया कि बकाएदार चीनी मिलों को विभाग की ओर से किसानों को तत्काल भुगतान करने के नर्दिेश दिए गए हैं। दूसरी ओर, किसान संगठनों में इतनी बड़ी बकाया रकम को लेकर जबरदस्त गुस्सा व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने की धमकी तक दी है।

Previous articleयूपी में बवाल: पुलिस ने प्रयागराज और कानपुर हिंसा में अब तक 415 लोगों को किया गिरफ्तार
Next articleसपा की सरकार ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया था : योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here