Home Blog Page 3

खेत में बाड़ लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत

मथुरा के ईसापुर गांव में आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत में बाड़ लगाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ज्ञानेंद्र (25) जब खेत में बाड़ लगा रहा था तभी वह पास के पेड़ से जुड़ी 11,000 वोल्टेज की बिजली की लाइन के ‘सपोर्ट वायर’ के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जमुना पार पुलिस थाना के प्रभारी छोटेलाल ने बताया, ”परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लक्ष्मी नगर स्थित बिजलीघर के सामने रख दिया और हंगामा करने लगे। उन्होंने मथुरा-बरेली मार्ग को जाम कर दिया।” अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया और बुधवार को ज्ञानेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को करेंगे वाराणसी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रविवार को दौरा करेंगे और 1,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की काशी इकाई के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद वह रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और करीब 1,000 लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सिगरा स्थित ‘सम्पूर्णनानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम’ पहुंच कर ‘स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स’ का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे जिसका फायदा वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर बाबतपुर हवाई अड्डा टर्मिनल और अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं सहित करीब 1,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां जारी हैं और ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि इस दौरान आम जनता को कोई तकलीफ ना हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए पुख्ता योजना बनाई गई है। इस दौरान 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। इस दौरान यातायात के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

यूपी में हादसा: मथुरा में दो बच्चियों समेत चार की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बृहस्पतिवार तड़के एक सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोसी शेरगढ़ रोड पर नगरिया सतबीसा के पास हुई जब मजदूरों को ले जा रहे पिकअप ट्रक के बिजली के खंभे से टकरा जाने से तार टूट गया और इससे बचने के लिए मजदूर वाहन से कूद गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया, ”इस बीच चालक ने वाहन को पीछे मोड़ दिया जिससे सभी लोग वाहन की चपेट में आ गए।

चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।” मृतकों की पहचान गौरी देवी (35) तथा उसकी बेटी कोमल (दो) और कुंती देवी (28) तथा उसकी बेटी प्रियंका (दो) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले कोसीकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसने बताया कि ये सभी बिहार के रहने वाले थे और ईंट भट्टे पर काम करने के लिए हरियाणा के पलवल जिले के होडल जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विधायक पर हमले के मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनकी पत्नी पर मामला दर्ज

लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक योगेश वर्मा पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनकी पत्नी एवं अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (यूसीबी) की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अवधेश सिंह के दो सहयोगियों संग्राम सिंह और नीरज सिंह तथा लगभग 36 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि यह घटना नौ अक्टूबर को यूसीबी के बोर्ड चुनाव के लिए बैंक मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान हुई थी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189 (अवैध रूप से इकट्ठा होना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना), 131 (उकसावे के अलावा हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 304 (1) (झपटमारी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। खीरी कोतवाली के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। लखीमपुरी खीरी के विधायक की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाजपा की ओर से अवधेश सिंह और उनके साथियों एवं पार्टी के सदस्य को निष्कासित किए जाने के पांच दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में वर्मा ने आरोप लगाया कि नौ अक्टूबर को यूसीबी बोर्ड चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह ने भाजपा व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू अग्रवाल से नामांकन पत्र छीन लिया और उनके साथ मारपीट की।

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी सोने की चेन भी छीन ली। वर्मा ने आरोप लगाया कि दोनों ने अपने 30 से 40 अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रतिनिधि पद के कई अन्य इच्छुक उम्मीदवारों से जबरन नामांकन पत्र छीन लिए। उन्होंने दावा किया कि जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह पटेल नगर स्थित अपने कार्यालय से इसका विरोध करने मौके पर पहुंचे, लेकिन अवधेश सिंह ने उन पर हमला कर दिया और उनके साथियों संग्राम सिंह और नीरज सिंह ने भी मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। शिकायत में कहा कि यह सब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ और घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। संपर्क करने पर विधायक वर्मा का मोबाइल फोन बंद मिला, जबकि अवधेश सिंह ने फोन नहीं उठाया। भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और भाजपा कार्यकर्ता ज्योति शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया और भाजपा विधायक के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा। रविवार को अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया।

कोटा-इटावा एक्सप्रेस से युवती का अपहरण, पांच घंटे तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप

इटावा। कोटा-इटावा एक्सप्रेस में सवार तीन युवकों ने 22 वर्षीय एक युवती को कथित तौर पर अगवा कर उसे पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के पिता की ओर से रविवार को दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, यह वारदात 12 अक्टूबर को हुई, जब युवती मध्य प्रदेश के भिंड में अपने मामा के घर से लौट रही थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश किया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस अधीक्षक (इटावा ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि युवती मध्य प्रदेश के भिंड जिले के सोनी रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के इटावा आने के लिए कोटा-इटावा एक्सप्रेस में सवार हुई थी।

सिंह के अनुसार, ट्रेन में एक अज्ञात युवक युवती का वीडियो बनाने लगा, जिसका उसने विरोध किया और अपना डिब्बा बदल लिया। उन्होंने बताया कि युवक संदिग्ध लग रहा था, इसलिए युवती ने उसकी फोटो खींच ली। सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि युवती के डिब्बा बदलने पर वह युवक भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गया और उसे बेहोश कर उसका अपहरण कर लिया। शिकायत के मुताबिक, जब लड़की को होश आया तो उसने खुद को तीन युवकों से घिरा पाया, जिन्होंने उसके साथ बलात्कार किया और उसे पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने युवती का मोबाइल फोन बंद कर दिया और बाद में उसे बेहोशी की हालत में उज्जैनी गांव के पास एक राजमार्ग पर फेंक दिया। सिंह ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने युवती की बात उसके परिवार से करवाई और पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने कहा कि परिवार की शिकायत के आधार पर बकेवर पुलिस थाने में एक शून्य प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले को आगे की जांच एवं कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले में सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले दलित युवक के परिजनों से मिले अजय राय

लखनऊ। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ में पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले दलित युवक के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने के साथ ही पीड़ित की विधवा के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। पूर्व मंत्री अजय राय ने परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पुलिस के अनुसार, राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के आरोप में 11 अक्टूबर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गए दलित युवक अमन गौतम (24) की कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। इस संबंध में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस के इस दावे को खारिज कर दिया कि अमन गौतम की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

उन्होंने तर्क दिया कि मजदूरी करने वाले युवक को कोई बीमारी नहीं थी और न ही वह कोई दवा ले रहा था और मांग की कि मामले में शामिल पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। राय ने मृतक की कम उम्र का हवाला देते हुए सवाल उठाया, “क्या 24-25 साल के व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ेगा? मुझे नहीं लगता कि उसे कोई बीमारी थी या वह कोई दवा ले रहा था। वे (पुलिस) झूठ बोल रहे हैं। वे (परिवार) कह रहे हैं कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है। यह हत्या का मामला है।” गौतम के परिवार से मुलाकात के बाद अजय राय ने पत्रकारों से कहा, “यह सरकार मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को परेशान कर रही है। लखनऊ में अमन के साथ जो हुआ, अयोध्या में लड़की के साथ जो हुआ और बहराइच में जो हो रहा है, आप देख सकते हैं। वे गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं और उनके साथ अन्याय कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “पुलिस के अत्याचारों से पूरा प्रदेश बर्बाद हो गया है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, जंगलराज है।” राय ने कहा कि कांग्रेस के नेता पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर परिवार से मिलने आए हैं और कांग्रेस तन, मन और धन के साथ शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। राय ने दावा कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो यह माना जाएगा कि सरकार भी ऐसी हत्याओं में शामिल है। पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत से प्रदेश का राजनीतिक पारा चढ़ गया है। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद व समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गौतम की मौत पर दुख जताया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे पहले गौतम की पत्नी रोशनी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शुक्रवार रात को उनके पति को विकास नगर के आंबेडकर पार्क से पुलिस की एक टीम ने हिरासत में लिया था और उन्हें मारा पीटा जिससे उनकी मौत हो गयी। अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) जितेंद्र कुमार दुबे ने रविवार को बताया, “अमन गौतम (24) सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था और थाने ले जाते समय गौतम की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।” पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की एक टीम ने किया है और इसकी रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर प्रत्यक्ष रूप से कोई चोट नहीं पाई गई और मौत ‘दिल का दौरा’ पड़ने के कारण हुई है। पुलिस के मुताबिक, मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या प्रशासन को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने के मामले में अखिलेश का सवाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को थप्पड़ मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के लोग अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रशासन को मामले का स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। लखनऊ में नौ अक्टूबर को नगरीय सहकारी बैंक (यूसीबी) के चुनाव के दौरान बैंक मुख्यालय में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को एक वकील ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा था।

वर्मा और नगर सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष के पति वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच चुनाव में नियमों की अनदेखी करने के आरोपों को लेकर हाथापाई हुई थी। अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, “आजकल आप देख रहे होंगे कि भाजपा के लोग अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। लखीमपुर (खीरी) में किसने नहीं देखा कि एक विधायक को थप्पड़ मारा गया। मामले में क्या कार्रवाई हुई। क्या प्रशासन को (इस संबंध में) स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी?

दो ट्रकों के बीच कार फंसने से पांच लोगों की मौत

कानपुर के पनकी इलाके में रूमा-भौंती फ्लाईओवर पर सोमवार की सुबह तेज गति से जा रहे दो ट्रकों के बीच एक कार के फंस जाने से एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र अपने कॉलेज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। उनके अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान आयुषी पटेल (कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा), गरिमा त्रिपाठी (कंप्यूटर साइंस की द्वितीय वर्ष की छात्रा), सतीश कुमार (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र) और प्रतीक सिंह (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र) के रूप में हुई है।

चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सिंह ने बताया, चारों छात्र एक कार में सवार होकर पीएसआईटी (प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) जा रहे थे और पनकी के पास उनकी कार दो ट्रकों के बीच फंस गई। इस भीषण दुर्घटना में चार छात्रों और एक ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि जानलेवा दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों के चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गए, उनकी तलाश की जा रही है। दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बहराइच जिले के गांव में हिंसा के बाद तनाव, गृह सचिव सहित शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

बहराइच जिले के एक गांव में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है तथा सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने लखनऊ में पीटीआई-भाषा को बताया कि सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर आए वीडियो में लोग प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। जिले से कुछ वाहनों में आग लगाए जाने की भी खबरें आई हैं।

रविवार को मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक जुलूस निकाला गया था। इस दौरान हुई हिंसा में एक युवक की जान चली गई और पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने रविवार रात संवाददाताओं को बताया था, “महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था। जब जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। अशांति प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और हिंसा प्रभावित इलाके के सीसीटीवी फुटेज देख कर अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्ला ने कहा, “घटना के सिलसिले में सलमान नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि उसकी दुकान से कथित गोलीबारी हुई थी।

संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान विवाद हो गया तथा एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद स्थिति बिगड़ गई। इस घटना के चलते फखरपुर कस्बे सहित कुछ अन्य स्थानों पर मूर्ति विसर्जन रूक गया था, लेकिन रविवार देर रात विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हो गया। पुलिस के अनुसार, रविवार को विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से एक जुलूस गुजर रहा था। जुलूस में शामिल रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) को गोली लग गई। मिश्रा के एक परिजन ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा, “हम मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए तथा एसएचओ और पुलिस चौकी के प्रभारी को निलंबित किया जाए।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने पर्याप्त इंतजाम कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराने तथा धार्मिक संगठनों से संवाद करने के निर्देश प्रशासन को निर्देश दिये।

यूपी में हादसा: मोटरसाइकिल पलटने से तीन लोगों की मौत

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के नहर में पलट जाने से उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। कौशांबी के क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव की है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के देवा गांव निवासी सुखरानी (14), अंजलि (16), लल्लू (30) तथा विष्णु सरोज (18) रविवार रात एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दशहरा का मेला देखने मंझनपुर आए थे।

उन्होंने बताया कि वापस लौटते समय थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अंजलि तथा विष्णु की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लल्लू की प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुखरानी का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।