युवक को थाने में किया टॉर्चर, मारपीट के बाद लगाया करंट, तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

0
107

प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर क्षेत्र में जांच के दौरान युवक की पिटाई करने और उसे करंट लगाने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय प्रभाकर साहनी ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को बताया कि 10 मई की शाम दानिश नामक युवक छितपालगढ़ बाज़ार से पुरैला गांव स्थित अपने घर आ रहा था। रास्ते में बरसंडा पुल के पास दारोगा रामानुज यादव और उसके दो साथी सिपाही निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने दानिश को रोका और मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा।

साहनी ने कहा कि दानिश का आरोप है कि उसने गाड़ी के कागजात दिखाए और बताया कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और थाने ले जाकर न सिर्फ मारा-पीटा बल्कि करंट भी लगाया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दानिश को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। साहनी ने बताया कि पुलिस ने उनके आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक रामानुज यादव समेत तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous articleयूपी निकाय चुनाव की वोटिंग खत्म, दूसरे चरण में पांच बजे तक 49 फीसद मतदान
Next articleज्ञानवापी के शिवलिंग का होगा साइंटिफिक सर्वे, हाईकोर्ट का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here