गाजियाबाद में झगड़े के बाद युवक की चाकू घोंपकर हत्या, तीन पर रिपोर्ट

0
141

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में तीन युवकों ने झगड़े के बाद 22 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के नसीब कॉलोनी में सोमवार रात की है। अपर पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार रात किसी मुद्दे पर तीखी बहस के बाद विक्की, गोलू और करण नाम के तीन लोगों ने जितेंद्र (22) को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Previous articleशादी में गए किशोर की चाकू घोंपकर हत्या, दो दोस्त हिरासत में लिए गए
Next articleमुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से विजयादशमी शोभायात्रा निकाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here