दिल्ली में युवक की हत्या, किराए के मकान में मिला शव, सिर पर चोट के भी निशान

0
477

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इलाके में 20 साल के एक युवक का उसके किराये के कमरे में शव मिला है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आदर्श के तौर पर हुई है जो बवाना के विजय नगर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आदर्श को पिछले साल जून में एक नाबालिग लड़की से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसे नवंबर में जेल से रिहा कर दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि उन्हें रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हत्या के संबंध में सूचना मिली। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आदर्श अपने कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ था और उसके सिर पर चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि कमरा बाहर से बंद था और डुप्लिकेट चाबी से इसे खोला गया था और दीवार तथा फर्श पर खून के निशान थे।

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है। यादव ने बताया, मृतक के पिता के बयान पर हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। हमारी पांच टीमें मामले को सुलझाने में लगी हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शव को मुर्दाघर में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया जाएगा।

Previous articleUP Assembly Election: रामपुर में बोले नकवी फिर आयेगी भाजपा सरकार, तंजीन फातिमा ने किया सपा की जीत का दावा
Next articleयमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, जानें कितना बढ़ा टोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here