हरदोई में घरेलू कलह से आजिज युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

0
257
Shadow of man with pistol gun turned on his head wants to commit suicide. light and shadow

यूपी के हरदोई जिले क बेहटा गोकुल क्षेत्र में पत्नी और प्रेमिका के कारण आये दिन होने वाली घरेलू कलह से आजिज एक युवक ने सोमवार को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मानपुर गांव के रहने वाले श्यामू गुप्ता (30) की शादी दो साल पहले हुई थी। श्यामू का शाही से पहले से ही एक दूसरी शादीशुदा युवती से भी प्रेम प्रसंग था।

बताया जाता है कि शादी के बाद भी श्यामू के बाहर वाली युवती से प्रेम संबंधों को लेकर श्यामू के परिवार वालों और पत्नी को लगातार एतराज रहता था लेकिन श्यामू घरवालों के एतराज की परवाह नहीं करता था। जिसको लेकर घर में आए दिन कलह होती थी। बताया जा जाता है कि श्यामू ने गुपचुप तरीके से अपनी शादीशुदा प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसके बाद से परिवार में विवाद लगातार हो रहा था। इसी विवाद के चलते रविवार की रात को परिजनों और पत्नी के साथ मृतक युवक की जमकर बहस हुई जिसके बाद मृतक युवक ने अपने ही घर में अवैध तमंचे से अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Previous articleएमएलसी उपचुनाव: भाजपा के दो और सपा के एक उम्मीदवार ने किया नामांकन
Next articleयूपी में कम बारिश होने पर सीएम योगी ने जताई चिंता, किसानों की हर संभव मदद का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here