प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर युवक गिरफ्तार

0
20

बलिया में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी । पुलिस के अनुसार जिले के मनियर कस्बे के निखिल गुप्ता की तहरीर पर शुक्रवार को स्थानीय निवासी मोहम्मद आसिफ के विरुद्ध मनियर थाना में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि निखिल गुप्ता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि मोहम्मद आसिफ ने एक जून को उसे फोन कर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसके मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है । मोहम्मद आसिफ ने इस बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है । अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आसिफ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleअवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: सीएम योगी
Next articleलोकसभा चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है: अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here