रामपुर में युवक ने लड़की को गोली से उड़ाया, फिर खुद को भी मार ली गोली

0
123

उत्तर प्रदेश में रामपुर जिला मुख्‍यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्‍या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार शुक्‍ला ने बताया कि प्रथम दृष्‍टतया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। उन्‍होंने कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र में शाहबाद गेट ईदगाह के पास रहने वाले युवक ने शनिवार देर रात अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी बेटी पर गोली चलाई और फिर बाहर निकलकर खुद को भी गोली मार ली।

शुक्ला के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता की अस्‍पताल ले जाते समय मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली है। शुक्ला के अनुसार, मृतक लड़की की उम्र 16 से 17 साल के बीच थी, जबकि उसे गोली मारने वाला युवक स्नातक का छात्र था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की सभी बिंदुओं से जांच कर रही है।

Previous articleराजभर की एनडीए में वापसी, शाह से मुलाकात के बाद गठबंधन का ऐलान
Next articleयूपी में हादसा: गाजीपुर में कार को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here