योगी 31 को करेंगे सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी-20 के दूसरे सत्र का उद्घाटन

0
152

लखनऊ। सरदार पटेल राष्ट्रीय दव्यिांग कप टी20 के दूसरे सत्र का उद्घाटन 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में करेंगे। यह टूर्नामेंट देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा। इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की बीस टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 कप का फाइनल सात नवंबर को लखनऊ के के.डी. बाबू क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता डॉ. दीपा मलिक सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप की ब्रांड एंबेसडर हैं। डॉ. मलिक ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा, प्रतियोगिता में 400 से अधिक दिव्यांग क्रिकेटर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी का अमृत महोत्सव के विजन का एक सच्चा उत्सव है जहां सभी के लिए समान अवसर और सभी के लिए अधिक समावेशी समाज का निर्माण होता है।

कुछ साल पहले, महिला क्रिकेट भी पहचान के लिए संघर्ष कर रहा था लेकिन आज दुनिया उनकी काबिलियत देख चुकी है। मुझे यकीन है कि दिव्यांग क्रिकेट को भी अन्य प्रमुख खेलों की तरह पर्याप्त प्रसिद्ध प्राप्त होगी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के सचिव रवि चौहान ने कहा, सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 के दूसरे सत्र की मेजबानी करते हुए हमें खुशी हो रही है। हम इस खेल के प्रोफाइल का कद बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं। टूर्नामेंट की मेजबानी से देश में इस खेल की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा।

Previous articleनिकाय चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कसी कमर, पार्टी की रणनीति पर किया मंथन
Next articleयूपी के सभी जिलों में खोले जाएंगे साइबर थाने : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here