राजस्थान मे गरजे योगी, कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की गहलोत सरकार पर साधा निशाना

0
88

जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बुधवार को निशाना साधते हुए कहा चुनाव सहानुभूति का नहीं, भविष्य निर्माण का अवसर होता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान के सुखद भविष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जरूरी है। राजस्थान के चुनावी दौरे पर आये योगी आदित्यनाथ ने जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चुरू में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार योगी ने कहा कि राजस्थान में ‘डबल इंजन’ की सरकार होती तो कभी पेपर लीक न होता। उन्होंने कहा कि माफिया को यहां सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, चुनाव सहानुभूति का नहीं, भविष्य निर्माण का अवसर होता है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश में गरीबी, अव्यवस्था व अविश्वास दिया तो मोदी ने हर व्यक्ति के सम्मान की रक्षा की। उन्होंने कहा यहां ‘डबल इंजन’ सरकार बनेगी तो हम राजस्थान के विकास के योगदान देंगे। भाजपा के नेता राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार को ‘डबल इंजन’ सरकार कहते हैं।

Previous articleजमीनी विवाद में बागपत में मर्डर: पूर्व सैनिक ने सगे भाई की फावड़े से हमला कर की हत्या
Next articleफांसी से लटकता पाया गया भोजपुरी यूट्यूबर मालती देवी का शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here