लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा कि सरकार समय पर त्रुटि रहित पेंशन भुगतान सहित पेंशनभोगियों के सभी मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करेगी। इंदिरा नगर में वित्तीय प्रबंधन, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान परिसर में पेंशन निदेशालय के नए भवन का उद्घाटन करते हुए खन्ना ने कहा कि इससे राज्य के पेंशनभोगियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वित्त मंत्री ने कहा, पेंशनभोगियों को समय पर पेंशन का भुगतान हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। पेंशनभोगियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
हमें बुजुर्गों की सेवा का अवसर मिला है और हमें हमारे दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। कोषागार के अधिकारियों को संबोधित करते हुए सुरेश खन्ना ने पेंशनभोगियों या उनके आश्रितों को पेंशन उपलब्ध कराने में कोई त्रुटि ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए एक सटीक व्यवस्था करने का आग्रह किया। साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि निर्धारित राशि सही समय पर सही लाभार्थियों तक पहुंचे।
खन्ना ने कहा, हमें गलत भुगतान की वजह से रिकवरी जैसी जटिलताओं से बचना चाहिए। पेंशन निदेशालय की स्थापना राज्य में बसे सरकारी कर्मचारियों के पेंशन के मामले देखने के लिए दो जून, 1988 को की गई थी। अभी तक यह निदेशालय इंदिरा भवन की आठवीं मंजिल पर काम कर रहा था, लेकिन दस्तावेजों को रखने के लिए पर्याप्त जगह के अभाव की वजह से इसे वित्तीय प्रबंधन, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान परिसर में ले जाया गया। इस प्रशासनिक भवन का नवीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये की लागत से किया गया।