योगी सरकार की बड़ी सौगात, अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा और चित्रकूट के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

0
102

योगी सरकार ने यूपी वालों को बड़ी सौगात दी है। यूपी के धार्मिक स्थलों तक लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग की योजना बनाई है। एक सरकारी बयान से यह जानकारी मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुरूप परिवहन निगम ने प्रथम चरण में अपने बस बेड़े में 250 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भारत सरकार की ‘फेम टू’ योजना के तहत मिलने वाले 40 प्रतिशत अनुदान के लिए पत्र भेजा गया है। बयान के अनुसार, भारत सरकार ने इस संबंध में विचार करने के लिए अपनी सैंद्धातिक सहमति दी है।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ाने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का इरादा प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट को प्रदेश की राजधानी से इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सीधे जोड़ने का है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषणमुक्त, पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी किफायती हैं।

Previous articleकानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी के साथ 1.68 करोड़ की ठगी, छह लोग गिरफ्तार
Next articleलखनऊ और वाराणसी के बीच पहली विमान सेवा का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here