योगी सरकार की कार्रवाई: मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाया गया, एडीजी प्रशांत को दिया कार्यभार

0
190

यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल को सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को पद से हटा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति तक अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को डीजीपी का कार्यभार संभालने को कहा गया है। नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति कब तक होगी, इस सवाल का सहगल ने कोई जवाब नहीं दिया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोयल को नागरिक सुरक्षा विभाग का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। बयान के अनुसार, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1987 बैच के अधिकारी गोयल को पिछले साल जून में राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।

Previous articleसुभासपा अध्यक्ष का उल्टा पड़ा दांव, पुलिस ने राजभर और उनके दोनों बेटे के खिलाफ दर्ज किया केस
Next articleआजम खान को एक और झटका, जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here