योगी मंत्रिमंडल ने हथकरघा और पावरलूम से जुड़ी योजनाओं को दी मंजूरी

1
221

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हथकरघा और पावरलूम उद्योग से युवाओं को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को मंजूरी दे दी। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को अनुमोदित किया गया। बयान के मुताबिक इस योजना से राज्य के हथकरघा पावरलूम बुनकरों को लाभ होगा।

योजना के तहत बुनकरों को अपने पारंपरिक हथकरघा और पावरलूम को ‘अपग्रेड’ करने में मदद की जाएगी। विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्रिपरिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरों के लिए ‘अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत ‘फ्लैट रेट’ योजना को भी मंजूरी दे दी। बयान के मुताबिक मंत्रिपरिषद ने अटल नवीकरण और शहरी रूपान्तरण मिशन-2.0 (अमृत-2.0) योजना के तहत ‘गाजियाबाद सीवरेज योजना (करहैड़ा जोन)’ से सम्बन्धित परियोजना को भी मंजूरी दे दी।

Previous articleस्वामी को हाईकोर्ट से झटका, सपा नेता को वाई या जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग करने वाली याचिका खारिज
Next article…तो टलेंगे निकाय चुनाव? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलब की ओबीसी आयोग की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here