बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी का बुलडोजर, 12 दुकानें भी तोड़ी गईं

0
143

यूपी के बरेली जिला प्रशासन ने नवाबगंज कस्बे के रूपपुर पैगा गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कथित तौर पर अवैध रूप से बने एक मदरसे और 12 दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवाबगंज राजेश चंद्र ने बताया कि कुछ साल पहले ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कुछ लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर मदरसा बनवा लिया था। उन्होंने एक दर्जन दुकानें भी बनाईं और उन्हें किराए पर दे दिया। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण अवैध संरचनाओं के बारे में शिकायत करते रहे लेकिन कुछ नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि 17 मार्च को एक चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने फिर से अवैध निर्माण के बारे में शिकायत की, जिसके बाद जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि चौपाल के दौरान जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी भी मौजूद थे। जांच में यह पता चला कि निर्माण अवैध थे और जिलाधिकारी ने नवाबगंज एसडीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। करीब 15 दिन पहले नवाबगंज एसडीएम ने मदरसा संचालकों को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था।

उन्होंने दुकानों और मदरसे पर कब्जा करने वालों से उन्हें तुरंत खाली करने के लिए भी कहा लेकिन कुछ नहीं किया गया। प्रशासन ने बृहस्पतिवार को चार जेसीबी मशीनें तैनात कीं और अवैध निर्माण को ढहा दिया। प्रशासन ने अवैध मदरसा और निर्माण ध्वस्त करने के लिए चार जेसीबी मशीन बुलाई थी। मौके पर एसडीएम राजेश चंद्रा और थाना पुलिस, दो प्लाटून पीएसी के साथ मौजूद रही। एसडीएम ने पूरी कार्रवाई की ड्रोन से वीडियो ग्राफी भी करवाई है।

Previous articleगौरीकुंड में बाढ़ और भूस्खलन में एक दर्जन लोग लापता, तलाश जारी
Next articleउत्तराखंड के टिहरी में बारिश से मकान की दीवार टूटी, दो बच्चों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here