लगातार दूसरी बार सीएम बने योगी आदित्यनाथ, दो डिप्टी सीएम के साथ 50 मंत्रियों ने ली शपथ

0
293

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राज्य के 33वें मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी। योगी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं। यहां स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में योगी के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा 50 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा और बिहार सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।

योगी मंत्रीमंडल में 16 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। कैबिनेट मंत्रियों में भाजपा गठबंधन के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और अपना दल (एस) के एमएलसी आशीष पटेल के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, बेबीरानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’, भूपेन्द्र चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

राज्य के नवगठित योगी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ लेने वालों में नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेन्द्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मश्रि ‘दयालु’ शामिल हैं। इसके अलावा राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वालों में मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, के पी मलिक, सुरेश राही, सोमेन्द्र तोमर, अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर ‘गुरु’, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम को राज्यमंत्री बनाया गया। राज्य मंत्रियों में बलदेव सिंह ओलख को छोड़ कर बाकी सभी 19 नये चेहरों को मौका दिया गया है।
इस बार योगी सरकार में पांच महिलाओं को जगह मिली है। इनमें बेबी रानी मौर्य को कैबिनेट मंत्री, गुलाब देवी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी तथा विजय लक्ष्मी गौतम को राज्य मंत्री बनाया गया है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस बार जिन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है, उनमें सतीश महाना, रमापति शास्त्री जयप्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, आशुतोष टंडन, डा महेन्द्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, मोहसिन रजा, डा नीलकंठ तिवारी, अशोक कटारिया और श्रीराम चौहान शामिल हैं। वहीं, इस बार जिन दो मंत्रियों का कद बढ़ाया गया है उनमें गुलाब देवी और संदीप सिंह शामिल हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह और गुलाब देवी पिछली योगी सरकार में राज्य मंत्री थे और इस बार दोनों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

Previous articleYogi Oath Ceremony 2022: योगी के शपथ समारोह में अमिताभ बच्चन भी कर सकते है शिरकत, कई बड़ी हस्तियों को भेजा गया है न्यौता
Next articleशपथ लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली कैबिनेट की पहली बैठक, आज फिर मंत्रियों संग करेंगे मीटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here