मिर्जापुर में पति से झगड़े के बाद महिला ने कुंए में फेंक दिए तीन बच्चे, तीनों की मौत

0
123

मिर्जापुर जिले के संत नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला ने पति से विवाद के चलते कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया, जिससे तीनों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ने खुद को भी आग लगा ली थी। हालांकि, वह बच गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने बताया कि अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने की आरोपी चंदा के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम पजरा निवासी अमरजीत कोल के बच्चे आकाश (8), कृति (2) और अनु (1) की कुएं में गिरने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बचाव अभियान शुरू करते हुए कृति व अनु के शव को कुएं से बाहर निकलवाया, जबकि आकाश का शव काफी तलाश के बाद निकाला जा सका। पुलिस ने छानबीन में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि घर पर अमरजीत की पत्नी चंदा अपने तीनों बच्चों के साथ रहती थी। पति-पत्नी के संबंध आपस में अच्छे नहीं हैं। अमरजीत पेशे से मजदूर है जबकि चंदा घर पर रहती है। पुलिस ने दावा किया कि दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था, इससे ऊब कर महिला ने अपने तीनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया।

Previous articleकौशांबी में मिट्टी के टीले में दबकर महिला की मौत, तीन अन्य घायल
Next articleगांव-गांव में खेल सुविधाएं मुहैया करा रही यूपी सरकार : योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here