मुजफ्फरनगर में दहेज के लिए महिला की ‘पीट-पीटकर हत्या

0
25

मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फुलत गांव में शनिवार को दहेज के लिए विवाहिता शमा (28) की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी तेजसिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने शमा के पति अनस समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। मृतका के भाई शाहवेज द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसकी बहन शमा की शादी दो साल पहले अनस के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया कि उसके बाद से ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि एक लाख रुपये उसने ससुराल वालों को दे दिए थे। उन्होंने कहा, ”उसके भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि लेकिन उत्पीड़न जारी रहा और शनिवार को उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Previous articleआधुनिक भारत के निर्माण में बड़ी उपलब्धि साबित होगा एआई विश्वविद्यालय: मुख्यमंत्री योगी
Next articleलखीमपुर खीरी में तेंदुए के हमले में छह साल के बच्चे की मौत