यूपी में क्यों टाले जा रहे नगर निकाय चुनाव, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लगाया बड़ा आरोप

0
141

कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये आज देश को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जा रहा है। यूपी में होने वाले नगर पालिका चुनाव के बाबत उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में नगर पालिका चुनाव की घोषणा जानबूझकर नहीं की जा रही है, ताकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को इससे मदद मिल सके।

सेक्टर-52 स्थित प्रदेश सचिव मुकेश यादव तथा सेक्टर-62 स्थित पंखुड़ी पाठक के आवास पर आए सिद्दीकी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि इस पदयात्रा से ‘कांग्रेसी और भारत’ दोनों जुड़ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश मे जहां-जहां पर चुनाव हो रहे हैं, वहां कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया।

Previous articleआजम खान की भड़काऊ भाषण मामले में अदालत से अंतरिम जमानत मंजूर
Next articleमथुरा में पांच साल की बच्ची से बलात्कार; गुस्साए लोगों ने जाम लगाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here