Viral Video: चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रियंका और अखिलेश का हुआ आमना-सामना, दोनों ने गाड़ियों में बैठकर किया दुआ-सलाम

0
257

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बृहस्पतिवार को बुलंदशहर में आमना-सामना हुआ। दोनों नेताओं का काफिला जब अमने-सामने से गुजरा तो उन्होंने अपने-अपने वाहनों से हाथ हिलाकर दुआ-सलाम किया। दोनों नेताओं के आमने-सामने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रियंका एक खुली कार में बैठी थीं, जबकि अखिलेश चुनाव प्रचार के लिए खास तौर से डिजाइन बस में यात्रा कर रहे थे। दोनों नेताओं की मुलाकात जहांगीराबाद इलाके में हुई। अखिलेश के साथ सपा की गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी भी थे। दोनों नेताओं ने अपनी बस की छत से प्रियंका का अभिवादन किया और प्रियंका ने भी उन्हें इसका जवाब दिया। बाद में सियाना में बारिश के बावजूद प्रियंका ट्रैक्टर पर बैठ कर प्रचार करती नजर आईं।

SOURCEएएनआई
Previous articleViral Video: योगी सरकार के मंत्री की जनसभा में अचानक घुस आया गायों का झुंड, वीडियो वायरल
Next articleUP Election 2022: जानें भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंची अर्पणा यादव के सामने क्यों लगे अखिलेश जिंदाबाद के नारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here