उत्तर प्रदेश के हरपालपुर क्षेत्र में ट्यूबवेल की लाइन बिछने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने शनिवार की शाम बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के पथराव से दो पुलिस कर्मी समेत दो लाइन मैन घायल हो गए। फोर्स के पहुंचने पर हमलावर भाग गए। कोतवाल ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्र के मिघौली निवासी सतेंद्र कुमार ने ट्यूबवेल का कनेक्शन ले रखा है। अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार के अनुसार उन्होंने धीरपुर गांव से लाइन बिछवाने का स्टीमेट बनवाया था। वह पास भी हो चुका है और रुपये भी जमा हो चुके, लेकिन कुछ लोग विरोध कर रहे थे, जिसकी पहले भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार को उच्चाधिकारियों को सूचना देकर वह लाइन मैन कैलाश और गुलविंदर के साथ पुलिस फोर्स को लेकर लाइन बिछवाने गए थे। लोक निर्माण विभाग की सड़क से लाइन बिछ रही है। तार फैल चुका था, उसी बीच कुछ लोग आ गए और विरोध करने लगे।