ब्लॉक स्तर पर मेला लगाकर रोजगार देंगे विकास सिंह भोले, स्वामी विवेकानंद युवा महाकुंभ में युवाओं के लिए बड़ी घोषणा

0
33

कानपुर। स्वामी विवेकानंद युवा महाकुंभ में स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले ने युवाओं और छात्रों से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेले लगाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे। दरअसल स्वामी विवेकानंद जयंती पर कानपुर में स्वामी विवेकानंद युवा महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया। शहर के चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में ये आयोजन हुआ। इस दौरान 101 प्रतिभाशाली युवाओं को समिति की तरफ से सम्मानित भी किया गया तो वही युवाओं ने प्रतिज्ञा भी ली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले ने कहा, युवा महाकुंभ का उद्देश्य केवल प्रतिभाओं का सम्मान करना नहीं है, बल्कि युवाओं को उनके लक्ष्य के प्रति प्रेरित करना और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना है।

स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलते हुए हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने मंच से यह ऐलान भी किया कि वह क्षेत्र के युवाओं को राह दिखाने के लिए ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेला लगवाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।

प्रतिभाशाली युवाओं को किया गया

सम्मानित कार्यक्रम के दौरान उन होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कला, विज्ञान, संगीत, खेल, मेडिकल, इंजीनियरिंग, साहित्य जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम करके शहर का नाम रोशन किया है। बता दें कि 101 होनहारों का सम्मान खुद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने किया।

युवाओं ने ली शपथ

कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं ने शपथ ली। उन्होंने कहा कि वह अपने अंदर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करेंगे और तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक लक्ष्य को हासिल न कर लें। विवेकानंद की जीवनी को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम के दौरान उन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे वहां मौजूद सभी लोगों ने पसंद किया।

ये रहे उपस्थित

कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अकबरपुर से BJP सांसद देवेंद्र सिंह भोले, उमेश पालीवाल, राजीव महाना, सीएसए कुलपति आनन्द सिंह, भाजपा कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, भाजपा कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, भाजपा कानपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, और पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश राय, शैलेन्द्र त्रिपाठी समेत क्षेत्र के तमाम राजनीतिक और सामाजिक लोग मौजूद रहे। इन युवाओं को किया गया सम्मानितबता दें कि कार्यक्रम में सीए नीतू सिंह को समाजसेवा और उद्यमिता के क्षेत्र में, अंकित अग्रवाल को उद्यमिता, संजीवनी शर्मा को स्वच्छता, डॉ. दीपक श्रीवास्तव को चिकित्सा, डॉ. संदीप पाटिल को तकनीकी और नवाचार, अनुराग त्रिवेदी को समाज सेवा, नियति शुक्ला को नृत्य कला, शुभांकित शुक्ला को खेल, अमित यादव को खेल, अनुष्का पांडे को गायन, अंकित राजपूत को खेल, अनन्य तिवारी को भाषण, तुषार त्रिवेदी को उद्यमिता, अमरीन फातिमा को सामाजिक चिकित्सा, शुभम राय को खेल, रुपेश यादव को खेल, दिनेश कुमार सिंह को खेल, कीर्ति शर्मा को खेल, ज्योति को खेल, सौम्या टकरू जैन को उद्यमिता, अंश प्रताप सिंह को एनसीसी, शिवम सिंह गौर को समाज सेवा व स्वास्थ्य जागरूकता, संदीप तिवारी को खेल, साहिल श्रीवास्तव को खेल, स्पर्श गुप्ता को खेल, कीर्ति शर्मा को खेल में योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

Previous articleअयोध्या में राममंदिर में प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु
Next articleमहाकुम्भ संस्कृतियों का संगम है, जो अनेकता में एकता को दर्शाता है : आदित्यनाथ