उत्तराखंड सुरंग हादसा: सिलक्यारा में फंसे 41 मजदूरों निकालने का ऑपरेशन जारी, अब तक 17 श्रमिकों को लाया गया बाहर

0
168

उत्तरकाशी(उत्तराखंड)। सिलक्यारा सुरंग में गत 17 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने की कोशिश में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। अब तक 17 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया है। इसी के साथ मजदूरों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पहले श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए लगातार जारी अभियान के 17 वें दिन बचावकर्मियों ने मलबे के पार पाइप को मजदूरों तक पहुंचाया।

अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर पांच मिनट पर सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में फैले मलबे की खुदाई कर पाइप आर-पार पहुंचाई गई। लगातार मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे उसमें 41 श्रमिक फंस गए थे।

Previous articleसामाजिक न्याय आंदोलन जितना सशक्त होगा, उतनी जल्दी अपने मकसद में कामयाब होगा: अखिलेश यादव
Next articleयूपी में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचला, दो की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here